मिशन शक्ति फेस 4 के क्रम में जनपद हरदोई में छात्रा को एक दिवसीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया
रिपोर्ट:-आदित्य शुक्ला
हरदोई:- मिशन शक्ति फेस 4 के क्रम में जनपद हरदोई में छात्रा को एक दिवसीय पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया तथा जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया, इसी क्रम में दो छात्राओं को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी नियुक्त किया गया, इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली को नजदीक से जानने तथा महिलाओं का पुलिस के प्रति उत्पन्न भय को समाप्त करने हेतु जागरूक किया गया।