HomeMost Popularयूपी के जिला हरदोई मे वर्षों से टूटी पुलिया...

यूपी के जिला हरदोई मे वर्षों से टूटी पुलिया दे रही हादसों को दावत। प्रशाशन मौन

वर्षों से टूटी पुलिया दे रही हादसों को दावत

लंबे समय से आवागमन बाधित

कोथावां/हरदोई_ब्लाक के प्रताप नगर संडीला सड़क मार्ग से जुड़कर ग्राम पंचायत रायपुर होते हुए प्रसिद्ध कालिका देवी मंदिर गोहिलारी तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया हवा में लटकती दिख रही है। बरसात हो जानें से नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण दोनों तरफ खतरनाक होल बन गए हैं। क्षतिग्रस्त पुलिया कब किसी हादसे की वजह बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। पीडब्लूडी मार्ग पर स्थित ये पुलिया वर्षों से खतरनाक स्थिति में है। इस्थानीय लोगों के अनुसार कई बार विभागीय लोगों को समस्या से अवगत कराया गया, परंतु समाधान की दिशा में जिम्मेदार लगातार अनजान बने हुए हैं। चूंकि उक्त मार्ग दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग है, इसलिए यहां आवागमन अधिक होता है। पुलिया के दोनों तरफ बीचो बीच होल बन जाने से राहगीर सहमे रहते हैं, कि कहीं किसी दुर्घटना का वे शिकार न हो जाएं। राम स्वरूप, उमा शंकर शुक्ला, दिलीप कुमार, रिंकू सिंह का कहना है कि रायपुर, गोहिलारी, काकूपुर, जियनखेड़ा सहित तमाम गांव के लोग इस मार्ग से जुड़े हुए हैं, कालिका देवी मंदिर आने_जाने वाले श्रद्धालुओं का भी आवागमन बड़ी संख्या में होता रहता है। इसके बाद भी विभाग इस दिशा में जरूरी कदम नहीं उठा रहा है। मौके पर सड़क किनारे गाय भैंस चरा रहे कुछ स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिया के नीचे का आधार बिल्कुल गायब है, कुछ ही दीवार दोनों ओर शेष बची है, उसी पर पुलिया मे पानी बहाव को डाले गए सीमेंटेड पाइप जैसे-तैसे टिके है। यदि पुलिया दुरुस्त नहीं कराई गई तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से पुलिया ठीक कराने की मांग की है। पुनीत मिश्रा के साथ राहुल तिवारी पत्रकार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular