बनारस गंगा नदी में नाव डूबने से 3 की मौत
लखनऊ उन्नाव से संवादाता अर्जुन तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ _ बनारस में सोमवार दोपहर गंगा नदी में नाव डूबने से दो दोस्तों और एक नाविक की मौत हो गई। जबकि 3 लोगों को बचा लिया गया। वही अभी लोगों की तलाश जारी है , हादसा प्रभु घाट के पास गंगा के बीचों बीच हुआ।
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस व एनडीआरएफ की 11 वीं बटालियन के गोताखोर मौके पर पहुंचे और लापता लोगों की तलाश में जुट गए।
नाव में सवार केशव ने बताया कि नाव में छेद था पानी भरने से यह हादसा हुआ। सभी दोस्त फिरोजाबाद के टूंडला से बनारस घूमने आए थे।हादसे में नाविक शनि (55)सहित टूंडला के अनस (20) और इमामुदीन (30) की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।वही पुलिस और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मृतकों के परिवार जनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
लखनऊ उन्नाव से संवादाता अर्जुन तिवारी की रिपोर्ट