*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश
*बरेली एवँ फरीदपुर पुलिस ने पकड़ा चोरी का बड़ा जखीरा,20,ट्रैक्टरों समेत दो गिरफ्तार*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहाँ नेशनल हाइवे कंजा बाली ज्यारत समीप स्थित कबाड़ी की दुकान पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली रोहित सिंह सजवाण के निर्देशानुसार एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल,सीओ फरीदपुर एसके राय एवँ प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मैय फोर्स पहुँचे जहाँ छापामारी कर दो लोगों को कब्जे में लिया पुलिस द्वारा की गई पूँछताछ में एक ने अपना नाम इकबाल पुत्र अनबार निबासी मोहल्ला मृधान फरीदपुर,वहीं दूसरे ने अपना नाम अहमद हुसैन पुत्र सौदागर निबासी मोहल्ला महादेव फरीदपुर बताया।अपराध नियंत्रण हेतु निकला पुलिसकर्मियों का जत्था उक्त कबाड़ी के यहाँ भारी संख्या में खड़े ट्रेक्टरों को देख पड़ताल में जुट गया जहाँ खड़े 18, ट्रेक्टर व दो अध कटे ट्रेक्टर चोरी के पाए जाने पर उक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।एसपी देहात ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्त चोरी के ट्रेक्टर आदि की खरीद कर बिक्री करते हैं दोनों के कब्जे से कुल दस–दस ट्रेक्टर चोरी के बरामद कर मु0,आ0, स0,268/22 एवँ धारा 420/ 414 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।वहीं एसपी देहात ने यह भी बताया कि उक्त दोनों अभियुक्त काफी समयँ से कबाड़ कार्य के दौरान चोरी का सामान खरीदकर, बेंचकर मोटी रकम पैदा कर रहे थे जिसकी शिकायतें थाना पुलिस को मिल रहीं थीं जिसके चलते रविवार को अचानक छापामारी कर चोरी का जखीरा पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़ ही गया।