HomeMost Popularयूपी के बरेली के फतेहंगज पाश्चिमी दो बाइको की जोरदार भिड़त

यूपी के बरेली के फतेहंगज पाश्चिमी दो बाइको की जोरदार भिड़त

दो बाइकों में आपस में हुई जोरदार भिड़ंत , बाइक सवार महिला की हुई मौत

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी शाही रोड पर दो बाइकों के आपस में टकराने से बाइक सवार महिला की हुई मौत
फतेहगंज पश्चिमी शाही रोड पर गांव कुरतरा भट्टे के पास शाम को अचानक आई तेज रफ्तार आंधी धुंध के कारण दो बाइक अनियंत्रित होकर आमने-सामने भिड़ने के कारण हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उनका बेटा गंभीर घायल हो गया सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों को जिला अस्पताल ले गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिरका सीएचसी अस्पताल पर महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सड़क हादसे में दूसरी बाइक के लोगों भी घायल हो गए उन्हें भी अस्पताल भिजवाया,

जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव माधौपुर निवासी राइना बी पत्नी शमिर खां अपने बेटे जीशान के साथ ईद पर अपने मायके देवरिया के गांव कठर्रा। ढाल मोहनपुर गई हुई थी बुधवार को बाइक से वापस लौट रहे थे शाम के करीब 7:30 बजे जब वह फतेहगंज शाही रोड कुरतरा गांव के भट्टे के पास अचानक आई आंधी के कारण दोनों बाइकों में आपस में जोरदार ( भिड़ंत ) टक्कर हो गई हादसे में राइना‌ बी और उनके बेटे जीशान गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उन्हें खिरका सीएचसी अस्पताल ले गई जहां राइना बी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल उनके बेटे जीशान और दूसरी बाइक सवारों की भी हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस से बरेली जिला अस्पताल भेज दिया अचानक हुई इस घटना से ग्राम माधोपुर निवासी राइना बी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है गांव के लोगों ने सांत्वना देकर ढांढस बंधाया,

संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular