HomeMost Popularयूपी के बरेली के फतेहगज पाश्चिमी मे मजदूरी मागने गए कमरे बन्द...

यूपी के बरेली के फतेहगज पाश्चिमी मे मजदूरी मागने गए कमरे बन्द कर पीटा

मजदूरी मांगने पर बच्चों को कमरे में बंद कर लगाई आग

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी_ मजदूरी मांगने पर दबंगों ने पहले मजदूर को पीटा उसके बाद कमरे में बच्चों को बंद करके घर में आग लगा दी ग्रामीणों ने दबंगों को ललकार कर घर की आग बुझाकर बच्चों को कमरे से निकाला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई गांव माधौपुर निवासी अलीम में गांव के ही दो सगे भाइयों का घर पेंट किया था मजदूरी मांगने पर वह दोनों टरकाने लगे जब अलीम ने दोनों भाइयों से मजदूरी देने की जिद की तो उन्होंने अलीम को पीटा वह बच कर घर पहुंचा तो आरोपियों ने घर में घुसकर कमरे में उसकी पत्नी बच्चे बंद करके आग लगा दी पीड़ित का कहना है कि दबंग उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं

संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular