*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मो॰=9412463163*
*रास्ता सुचारू करने को लेकर ग्रामीणों व सड़क निर्माण कर्मियों में नोकझोंक,की रास्ता खोले जाने की माँग*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर थाना फतेहगंजपूर्वी से है जहाँ नेशनल हाइवे पर सड़क निर्माण कम्पनी एनएचएआई, कर्मचारियों द्वारा डिवाइडर निर्माण किया जा रहा था जहाँ दोपहर बाद निर्माण कार्य के दौरान ग्राम रम्पुरा कमनपुर के काफी ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए जहाँ ग्रामीणों का साइड इंजिनियर अमित से कहना था कि हाइवे से ग्राम रम्पुरा जाने हेतु निर्माणाधीन डिवाइडर में कट बनाकर रास्ता सुचारू किया जाए किन्तु निर्माणकर्मी ग्रामीणों की माँग पर सहमत नहीं हुए जिसके चलते ग्रामीणों व कर्मचारियों के बीच नोकझोंक होने पर 112 को बुलाया गया किन्तु ग्रामीण विनोद राठौर व अमित सिंह आदि के नेतृत्व में एकजुटता के साथ डिवाइडर निर्माण मशीन के आगे डटे रहे जिससे मशीन अग्रिम कार्य करने में असफल रही।मामले की सूचना कर्मियों द्वारा थाना पुलिस को दी गई जहाँ पहुँचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों से वार्ता की व दोनों पक्षों को शान्त कर मामला समझा जहाँ ग्रामीणों की माँग थी कि रम्पुरा कमनपुर से आने-जाने बाले राहगीरों हेतु डिवाइडर में कट छोड़कर डिवाइडर निर्माण किया जाए ताकि स्कूली छात्र- छात्राओं को स्कूल से घर आने-जाने व अचानक आई आपदा के समयँ आसानी हो सके।निर्माणकर्मियों द्वारा ग्रामीणों की माँग को स्वीकार न करने पर निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोंक दिया गया साइड इन्चार्ज अमित ने कहा है कि ग्रामीण पीडब्ल्यूडी कार्यालय बरेली से डिवाइडर कट की स्वीकृति लाकर दें तो ग्रामीणों की माँग पूर्ण की जा सकेगी अब देखने बाली बात यह होगी कि ग्रामीण पीडब्ल्यू डी कार्यालय से स्वीकृति लातें हैं या फिर निर्माणकर्मियों व ग्रामीणों के तालमेल से माँग स्वीकार होती है।