खमरिया के ग्रामीणों को प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत करना पड़ा मंहगा।
प्रधान ने शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित ने प्रधान समेत चार अन्य पर दर्ज कराई रिपोर्ट ।
दिवेश गंगवार की रिपोर्ट
देवरनियां। ब्लाक दमखोदा की एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार करने की शिकायत उच्च अधिकारियों से करना गांव के कुछ ग्रामीणों को भारी पड गया । गांव के शिकायत कर्ताओं कों प्रधान व उसके दबंग गुर्गों ने घर में घुसकर सभी को आगे कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
ब्लाक दमखोदा की ग्राम पंचायत खमरिया गोपाडांडी निवासी मो.युसुफ अंसारी, मो.असलम,वीरेन्द्र,मो.रेहान ने गांव के प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार कर धन की बंदरबांट करने की शिकायत डीएम शिवकांत द्विवेदी से की थी। जिस पर डीएम ने गांव के प्रधान द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच शुरू करवा दी है। वहीं सभी शिकायत कर्ताओं ने पुलिस को वताया कि उनके द्वारा प्रधान आरिफ द्वारा किये गये बडे भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर प्रधान आरिफ बौखलाकर चार अन्य दबंगों के साथ जबरन उनके घर में घुस गया और गाली गलौच कर एलानिया तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जिस पर युसुफ अंसारी पुत्र जमालुद्दीन ने देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर प्रधान आरिफ व चार अग्यात व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार कर सरकारी धन की बंदरबांट करने की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।