*गैस टैंकर ने मारी थ्री व्हीलर को टक्कर , एक की हुई मौत*
========================
भोजीपुरा । थाना क्षेत्र में नैनीताल नेशनल हाईवे पर दिव्यानंद आश्रम के समीप सवारी भरकर जा रहे थ्री व्हीलर को गैस टैंकर ने ओवरटेक करते हुए पीछे से टक्कर मार दी । जिससे थ्री व्हीलर अनियंत्रित होकर पलट गई । जिस पर बैठे कंडक्टर की थ्री व्हीलर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई । कई सवारियां घायल हो गई । बताते चलें बृहस्पतिवार को शाम के समय भोजीपुरा से थ्री व्हीलर सवारियां भरकर बहेड़ी जा रहा था । अचानक दिव्यानंद आश्रम के समीप नैनीताल हाईवे मोड़ पर पहुंचते ही पीछे से तेज स्पीड में आ रहे गैस टैंकर ने ओवरटेक करते समय थ्री व्हीलर को पीछे से साइड मार दी । जिससे थ्री व्हीलर अनियंत्रित होकर पलट गई । और गाड़ी पर सवार कंडक्टर रिंकू यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र देवराज यादव निवासी ग्राम दलपतपुर थाना बिथरी जिला बरेली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सवारियां घायल हो गए । सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची थाना भोजीपुरा पुलिस घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिनके मामूली चोटें आई हैं । जिन का इलाज चल रहा है । मृतक रिंकू के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। बता दे रिंकू अपने जीजा टिंकू यादव पुत्र देवराज निवासी घंघोरा मॉडर्न विलेज के घर पर रह रहा था । जो मजदूरी के कार्यकर्ता था । टिंकू यादव ने बताया पड़ोस में ही रहने वाले वीरपाल ने लगभग 20 दिन पहले यह UP 25 CT 5270 थ्री व्हीलर खरीदा था । उसी दिन से मृतक रिंकू थ्री व्हीलर पर कंडक्टर का कार्य कर रहा था । आज भी पूरे दिन नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा से बहेड़ी तक कई चक्कर सवारियों से भरकर लगाए । लेकिन अंतिम बार में सवारी भरकर ले जाते समय भोजीपुरा के दिव्या नंद आश्रम मोड़ नैनीताल हाईवे पर यह हादसा हो गया । थ्री व्हीलर को चालक बीरपाल चला रहा था ।उसके भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं । गैस टैंकर हादसा कर मौके से फरार हो गया । मौका ए वारदात के समय कुछ लोगों ने टैंकर का पीछा भी किया लेकिन वह लोग पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके । मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है जिसका पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा ।