बाइक और साइकिल की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल
हमारे चैनल मे काम करने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० न० 9634787430 पर
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ शाही रोड स्थित भिटौरा रेलवे फाटक के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गए दोनों को खिरका सीएचसी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गांव खुर्रम पुर निवासी विजेंद्र पाल सब्जी बेचने का काम करता है गुरुवार को कस्बे में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने के लिए साइकिल से जा रहे थे रास्ते में गांव कुरतरा निवासी अंशू शर्मा ने बाइक से टक्कर मार दी बाइक सवार परसाखेड़ा स्थिति में ड्यूटी करके लौट रहा था राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस चालक ने दोनों को खिरका सीएचसी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां दोनों की हाल नाजुक बनी हुई है
संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट