HomeMost Popularयूपी के बरेली जिले गाव मे जगली सूयर ने मचाया उत्पाद चार...

यूपी के बरेली जिले गाव मे जगली सूयर ने मचाया उत्पाद चार लोग घायल

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*जंगली सूअर ने गांव में मचाया उत्पात 4 लोगों पर हमला करके किया जख्मी!चारों घायलों को कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती*

खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव अदकटा रब्बानी बेगम में दो सुअरों ने पूरे गांव में मचाया उत्पात। एक युवती समेत तीन लोगों पर किया हमला। जिसमें मैविश दयाराम माया देवी व रेहाना, पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें से दयाराम और एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसमें से तीनों को नवाबगंज नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल जंगली सुअरों के हमले से पूरा गाँव दहशत में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है तत्काल कदम उठाकर गांव के आसपास घूम रहे जंगली सुअरों को पकड़ा जाए जिससे भविष्य में ऐसी कोई बड़ी घटना ना होने पाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular