HomeMost Popularयूपी के बरेली जिले मे बंटवारे को लेकर दो सगे भाईयो मे...

यूपी के बरेली जिले मे बंटवारे को लेकर दो सगे भाईयो मे चले जमकर लाठी डंडे

बंटबारे के विवाद में दो भाईयों के बीच जमकर चले लाठी डंडे।
पीड़ित की शिकायत पर छ: लोगों पर रिपोर्ट ।

देवेश कुमार गगवार

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो भाईयों के वीच बंटबांरे को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक भाई द्वारा अपने रिश्तेदार को बुलाने पर विवाद वढ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट लाठी डंडे चल गये जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव जाफरा की है। जाफरा निवासी जाकिर अली पुत्र बदन अली शाह ने देवरनियां पुलिस को वताया कि दिन सोमवार को बंटबांरे को लेकर उसके भाई नासिर से उसका विवाद हो गया था। जिस पर नासिर ने अपनी ससुराल शेरगढ़ में विवाद की वात कहकर कुछ लोगों को बुला लिया, जिस पर नासिर के साले फैजान,ताहिर,नासिर व तीन अन्य लोग लाठी डंडे लेकर जबरन उसके घर में घुस गये और गाली गलौच करने लगे विरोध पर उसके साथ मारपीट व बचाने आये उसके परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित व उसके परिजनों की चीख पुकार पर ग्रामीणों ने बमुश्किल मौके पर पहुंचकर दबंगों के चंगुल से छुडाया। वहीं पीड़ित ने पुलिस को वताया कि दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है,जिससे उसे व उसके परिवार की जान को खतरा है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नासिर,फैजान,ताहिर,व तीन अग्यात व्यक्तियों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौच व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular