HomeMost Popularयूपी के बरेली जिले मे बेवजह पुलिस कर रही परेशान...

यूपी के बरेली जिले मे बेवजह पुलिस कर रही परेशान महिला ने कप्तान से लगाई न्याये की गुहार

बेवजह पुलिस कर रही परेशान महिला ने कप्तान से लगाई गुहार

बरेली |
प्रेम नगर थाना की पुलिस अफसरी को कर रही परेशान पीड़ित का कहना है घर में घुसकर पुलिस अफसरी के घरवालों से गाली गलौज करती रहती हो और धमकाती रहती है जबकि पीड़ित के बेटे का कोई कसूर नहीं है आपको बता दें अफसरी ने बरेली कप्तान साहब से गुहार लगाई और बताया कि अफसरी थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मठकमल नैनपुर की रहने वाली है मेरा पुत्र मुजाहिद घर से बाहर रह कर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है प्रार्थिनी के पुत्र को थाना प्रेमनगर पुलिस बेवजह परेशान कर रही है क्योंकि थाना इज्जत नगर क्षेत्र के हवाई अड्डे का मुखबर बंटी की सह पर थाना प्रेमनगर पुलिस 10- 12 पुलिसकर्मियों के साथ धावा बोल देते हैं और जो पुलिसकर्मी आते हैं वह अपना नाम पता कुछ भी नहीं बताते हैं जब प्रार्थिनी ने पास पड़ोस के लोगों को दरोगा जी के पास भेजा तो पूछा और जब मुजाहिद का फोटो दिया तो दरोगा जी ने कहा हम गलत सूचना पर मुजाहिद के घर पहुंच गए थे यह लड़का नहीं है इसके बावजूद भी प्रेम नगर थाना पुलिस घर पर धावा बोल रही है जिससे पीड़ित महिला की क्षेत्र में छवि धूमिल हो रही है

*बरेली*
क्राइम रिपोर्टर
राहुल गंगवार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular