HomeMost Popularयूपी के बरेली जिले मे सभी ईदगहाओ शान्तिपूर्वक मनाया गया ईद का...

यूपी के बरेली जिले मे सभी ईदगहाओ शान्तिपूर्वक मनाया गया ईद का त्यौहार

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*मस्जिदो ईदगाहो पर शांतिपूर्वक अदा की गई ईद की नवाज*

फरीदपुर बरेली। नगर व ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को ईद- उल -फितर की नमाज मस्जिद मोबाइल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और अकीदत के साथ अदा की गई मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह की इबादत कर मुल्क की सलामती और अमन चैन की दुआ मांगी गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूर्ण रूप से मुस्लिम समाज के लोगों ने पालन करते हुए बगैर लाउडस्पीकर मस्जिद एवं ईदगाह परिसर व घरों के अंदर ही नमाज अदा की गई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ,पुलिस क्षेत्राधिकारी एसके राय, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, तहसीलदार राम नयन सिंह सहित अनेक अधिकारियों ने ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी वही पूरे समय अधिकारीगण क्षेत्र में घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। नगर के ईदगाह पर सुबह 8:00 बजे से ही हजारों की तादात में लोग मौजूद रहे नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद- उल- फितर की मुबारकबाद दी।

हमारे चैनल मे पूरे उत्तर प्रदेश मे रिपोर्ट की जरूरत है हमारे चैनल को लाईक व शेयर करे लाइव देखने के लिए हमारा ऐप डाऊनलोड कर सकते है साथ टीवी पर देखने के अपने केवल आपरेटर सम्पर्क करे हार्डवे केवल न० 130 पर भी देख सकते है हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० 9634787430

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular