HomeMost Popularयूपी के बरेली नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादशा कार ने दो...

यूपी के बरेली नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादशा कार ने दो सगे भाईयो को रौदा

शादी से लौट रहे दो सगे भाइयों को कार ने रौंदा, मौके पर एक की मौत।

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के पास शादी से लौट रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी हादसे में मौके पर ही एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके से पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है सीबीगंज थाना क्षेत्र के खलीलपुर के रहने वाले सुखदेव शर्मा के दो बेटे सौरभ और गौरव हैं मंगलवार की शाम दोनों भाई फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मनकरी अपनी अपनी मौसेरी बहन की बेटी की शादी में गए थे आज तड़के सुबह 4 बजे वह बाइक से अपने घर खलीलपुर वापस लौट रहे थे इसी बीच फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के पास रामपुर की ओर से आ रही कार ने पीछे थे बाइक में टक्कर मार दी राहगीरों ने और फतेहगंज पश्चिमी बसंत बिहार निवासी उनके रिश्तेदार मुकेश शर्मा ने पुलिस और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को इलाज के लिए पास के ही अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई सौरभ उम्र 22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया हादसे में गंभीर रूप से घायल छोटे भाई गौरव उम्र 20 वर्ष का उपचार शुरू कर दिया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसके मालिक की जानकारी शुरू कर दी है घटना के बाद से ही घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया मृतक सौरभ शर्मा और घायल छोटा भाई गौरव दोनों मिलकर सब्जी का व्यापार करते थे और उनके पिताजी प्राइवेट नौकरी करते हैं हमने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है गाड़ी मालिक की तलाश की जा रही है अभी परिजनों की तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular