नामजर्द अभियुक्त रिछा के पूर्व चेयरमैन का देवरनिया कोतवाली मे पुलिस के साथ बैठने का फोटो वायरल।
सीओ को जांच।
नामजर्द अभियुक्तों पर देवरनिया पुलिस की मेहरबानी,नहीं कर रही गिरफ्तारी।
यूपी हेड वीरेन्द्रसिह जुड़ने के सम्पर्क करे मो० 9634787430
बरेली देवरनिया । अमानत मे खयानत और घर मे धुसकर करने के मामले मे नामजर्द नगर पंचायत रिछा के पूर्व चेयरमैन व उसके दो भाईयों पर देवरनिया पुलिस मेहरबानी बरते हुए है। नामजर्द पूर्व चेयरमैन का कोतवाली मे पुलिस के साथ बैठने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद मामले की जांच सीओ को सौंपी गयी है।
रिछा निवासी इकराम ने गुजरी इक्कीस अप्रैल को नगर पंचायत रिछा के पूर्व चेयरमैन अब्दुल बहीद व उसके दो भाई अब्दुल राशिद व अब्दुल मुजीब के खिलाफ राइस मिल मे जमा बारह लाख रुपये न देने,और घर मे धुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की विवेचना रिछा चौकी इंचार्ज अनुज कुमार तिवारी को दी गयी है।आरोप है,कि विवेचक नामजर्द अभियुक्तों पर मेहरबानी बरते हुए हैं।उनकी गिरफ्तारी को एक बार भी दबिश नहीं दी गयी।
पुलिस की इसी मेहरबानी गुरुवार को देखने को मिली,नामजर्द पूर्व चेयरमैन अब्दुल बहीद देवरनिया कोतवाली मे विवेचक के साथ कुर्सी पर बैठा रहा।और बतियाता रहा।
नामजर्द अभि पूर्व चेयरमैन का कोतवाली मे बैठने का फो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।और किसत ने डीजीपी व बरेल पुलिस को टियूट भी कर दिया।जिसका बरेल पुलिस की तरफ से जबाव आया,कि मामले की विवेचना की जा रही है।अभियुक्त के थाने मे बैठने के मामले मे सीओ बहेडी को जांच दी गयी है।
इस बाबत सीओ बहेडी अजय कुमार गौतम ने वताया, कि मामला उनकी जानकारी मे नहीं है,जांच कर बताएगे।
फोटो— देवरनिया थाने मे खडा नाम जर्दअभियुक्त पूर्व चेयरमैन ।
देवरनिया से हरीश कुमार की रिपोर्ट