HomeMost Popularयूपी के बरेली मे भाजपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए किसान के...

यूपी के बरेली मे भाजपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए किसान के साथ की मारपीट, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

भाजपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए किसान के साथ की मारपीट, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

जनपद बरेली शाही _ एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को अनुशासन, भाईचारा और सबका साथ सबका विकास का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीं उनके आदेश की अवहेलना करते हुए कुछ भाजपा नेता दबंगई दिखाते हुए उनके आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं इसी का एक ताजा मामला सामने आया है, भरतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य निवासी कस्वा शाही ने खेत से डनलप लेकर घर जा रहे (कृषक) किसान रमेश कश्यप निवासी कस्वा शाही के साथ पहले गली गलौच की विरोध करने पर लाठी डंडों व लात घूंसों से जमकर मारपीट की। जानकारी के अनुसार किसान रमेश मौर्य देर शाम अपने घर डनलप लेकर जा रहा था। डनलप के पीछे उसकी भैस बंधी थी पीछे से ईको गाड़ी लेकर आए जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य गाली गलौच करने लगा। किसान रमेश कश्यप ने गलियों का विरोध किया तो नशे धुत भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य व उसके भाई बिक्की मौर्य ने मिलकर किसान को लात घूंसों व डंडे से जमकर पीटा जिससे किसान के गंभीर चोटे आई हैं। किसान रमेश कश्यप ने बताया भाजपा नेता ने उसके साथ मारपीट कर गला दबाने का भी प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने मुझे किसी तरह बचाया वरना मुझे प्रदीप मौर्य मुझे जान से मार देता , किसान रमेश कश्यप ने भाजपा नेता प्रदीप मौर्य और उसके भाई बिक्की मौर्य के खिलाफ शाही थाने में तहरीरदेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने बताया प्रदीप मौर्य और बिक्की मौर्य नशे की हालत में थे दोनो का सरकारी सीएचसी फतेहगंज में मेडिकल कराया दोनो में एल्कोहल की पुष्टि हुई है।

संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular