*बुलंदशहर (यूपी)*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान अनूपशहर*
*स्लग*
*क्षेत्र की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया*
*एंकर*
अनूपशहर क्षेत्र के भारद्वाज कॉलोनी में हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
हरियाली तीज महोत्सव
मीनू शर्मा और मनीषा चौधरी के नेतृत्व में मनाया गया जिसमें महिलाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता एवं नाच गाना व हरियाली तीज के त्यौहार पर झूला झूल कर व गीत गाकर मनोरंजन किया इस दौरान उपस्थित सावित्री चौधरी अंजू शर्मा अनीता शर्मा हेमा राघव कविता चोधरी नीरज शर्मा एवं भारद्वाज कॉलोनी की हज़ारों महिलाओं ने भाग लिया