HomeMost Popularयूपी के योगी सरकार मे बालश्रम करते है नही है किसी सुद...

यूपी के योगी सरकार मे बालश्रम करते है नही है किसी सुद स्कूल जाने की मे करना पढ़ता है नन्हे बच्चो को काम

बालश्रम करते मिले 13 मासूम सेवायोजन पर कार्रवाई के निर्देश

जनपद बरेली _ मिशन शक्ति के तहत गुरुवार को बालश्रम रोकने के लिए टीम जिले में निकली जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन टीम के साथ छापेमारी की पटेल चौक ,इस्लामिया मार्केट, कुतुब खाना, बड़ा बाजार, राजेंद्र नगर में दर्जनभर से अधिक विभिन्न प्रतिष्ठानों में 13 बच्चे बालश्रम करते मिले , इनके सेवायोजकों के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 2016) के तहत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा वही लोगों को बताया कि यदि कोई बालश्रम या बाल विवाह करा रहा है तो इसकी सूचना इलाकाई पुलिस थाने व चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर करें, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व टोल फ्री नंबरों को बताया गया अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी महीप सिंह, विराम, पवन चौधरी, राकेश कुमार व बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राखी चौहान, मोनिका गुप्ता, एएचटीयू उप निरीक्षक सनी चौधरी, संरक्षक अधिकारी सौरभ सिंह, आउटरीच कार्यकर्ता अरुण कुमार तिवारी रहे, बरेली से

संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular