सीतापुर उत्तर प्रदेश से विशेष खबर। ✏️
थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर
✍️मिश्रिख सिधौली रोड जरिगवां मोड़ पर दिनांक 14/7/2022 प्रातः लगभग 5 बजे सत्येन्द्र कुमार पुत्र श्री सकटू प्रशाद निवासी ग्राम सवांसी थाना नैमिषारण्य अपने मित्रों के साथ भ्रमण करने निकला था सिधौली मार्ग पर स्थित ITI कालेज के पास UP 34 V 2474 बाईक सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दी और अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया जिससे सतेन्द्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गया लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सतेन्द्र कुमार की मौत हो गई
थाना मश्रिख पुलिस की सीमा में एक्सीडेंट होने की वजह से मिश्रिख पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके सतेन्द्र के परिजनों को धैर्य बंधाते हुए उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिया😚। जेबीटी आवाज टीवी से अनूप शुक्ला की रिपोर्ट