HomeMost Popularयूपी के सीता पुर पुलिस को मिली कामयावी 25000 का ईनामी बदमाश...

यूपी के सीता पुर पुलिस को मिली कामयावी 25000 का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

*25,000/- रु0 का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार*

हमारे चैनल से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिंह मो० न० 9634787430पर हमारे चैनल का JBT आबाज के नाम से ऐप डाऊनलोड करे

जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें
आज दिनांक 06.05.2022 को अंधेरे का फायदा लेकर भागने का प्रयास कर रहा तभी अचानक पुलिस के द्वारा शातिर अपराधी को घेर लिया गया सीतापुर। चोरों के शातिर गिरोह का मुखिया मोहित कश्यप पुत्र शिवराम निवासी आलमनगर नई आबादी कजियारा कोतवाली नगर सीतापुर को थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्रास फार्म बाईपास की तरफ निकट आरएमपी डिग्री कालेज से पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से मौके से 2500/-रु0 नगद, एक अदद अवैध तमन्चा व 04 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त की शीघ्र गिरफतारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उक्त शातिर चोर के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर व हरगांव में चोरी/जानलेवा हमला व गैंगस्टर इत्यादि जैसे गम्भीर धाराओं के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं पुलिस कार्यवाही व बरामदगी के संबंध में अग्रिम कार्यवाही जनपद सीतापुर में होती रहेगी

रिपोर्ट÷

जेबीटी आवाज लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ऑफिस

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular