अचानक स्पार्किंग होने से ट्रांसफार्मर में लगी आग
आग इतनी तेज हो गई कि पास बनी पान कि दुकान क् फनीचर व समान जलकर खाक हुआ
तत्काल मौके पर पुलिस बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुँची
तहसीलदार व लेखपाल में नुकसान क् आकलन किया दुकानदार को हर सभव मदद की जाएगी तहसीलदार
*रिपोर्ट:-ब्यूरोचीफ आदित्य शुक्ला*
हरदोई:-हरदोई जनपद के बिलग्राम के पीपल चोराहे पर लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक स्पार्किंग हुई उसके बाद लगी आग धु धु कर आग बढ़ गई आसपास की पान मसाला की आग के चपेट में आने से हजारों क् माल जलकर खाख हो गया वही आसपास दुकानदारो क् कहना है की पीपल चोराहे से आबादी से दूर हटाकर ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे किसी की जनहानि न हो पाए वही अतिक्रमण भी न हो फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुच कर आग पर पाया काबू मौके पर स्थानी पुलिस व तहसीलदार राजीव यादव व लेखपाल सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद