यूपी हेड वीरेन्द्रसिह
सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर की जेल में बंद करीब 27 माह से आजम खान जो रिहा : लेने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा ” यूपी नया सूरज निकल रहा है”उन्हें लेने के लिए उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला भी साथ थे अदीब आजम के साथ ही शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे थे समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता व् पूर्व मंत्री आजम खा आज शुक्रवार जेल से रिहा हो गए है। वो यूपी की सीतापुर जेल में करीब 27 माह तक जेल में रहे। जेल से बहार आने पर उनका स्वागत शिवपाल यादव और दोनों बेटों ने किया। ताकि सुरक्षा इंतजाम मौके पर मौजूद थे मीडिया मौजूद तो वहीं उनकी रिहाई पर शिवपाल सिंह यादव व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से ख़ुशी जताई है
अखिलेश ने लिखा, सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, अब आगे देखना है की कानून कहां तक अपना काम करेगा
रिपोर्ट ओपी शुक्ला सीतापुर