रिपोर्ट : शीराज मलिक
जिला :पीलीभीत
योगी की हिदायत के बाद भी रफ्तार पकड़ रहा अधिकारियों का बुलडोजर
एंकर _ पीलीभीत। यूपी सरकार के अधिकारियों ने सारी समस्याओं का हल बुलडोजर से निकालने का फैसला कर लिया है, शायद इसलिए सोमवार को भी एक गरीब नेत्रहीन महिला के कब्जे वाली जमीन पर बुलडोजर दहाड़ा।
थाना सेहरामऊ उत्तरी की ग्राम पंचायत गढ़ा कला में एक नेत्रहीन महिला की जमीन पर ग्राम प्रधान ने प्रशासन के सहयोग से बुलडोजर चला दिया, जमीन पर बुलडोजर चलते ही महिला पुलिस प्रशासन के सामने ही विलाप करने लगी, लेकिन उसकी चीख-पुकार का असर किसी प्रशासनिक अधिकारी पर नहीं हुआ। ताजा तस्वीरें पीलीभीत जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव गढ़वा खेड़ा की हैं जहां ग्राम प्रधान राममूर्ति ने प्रशासन की मदद से एक नेत्रहीन महिला की फसल पर बुलडोजर चला दिया। महिला के परिवार वालों ने बताया कि नेत्रहीन विमला का एक बेटा भी नेत्रहीन है और इसी जमीन से उसका भरण पोषण हो रहा था, लेकिन अधिकारियों की मनमानी के आगे नेत्रहीन महिला अपनी जमीन और फसल बचाने में नाकामयाब रही। प्रदेश में लालफीताशाही इसी तरह काम करती रही तो भू-माफियाओं की परिभाषा बदल जाएगी और अधिकारी गरीबों के घर उजाड़ कर ही दम
लेंगे।