*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश
*योगी सरकार का फरमान जारी होने के बाबजूद स्थानीय पुलिस संरक्ष्ण में फर्राटा भर रहे डग्गामार*
खबर जिला बरेली की तहसील फरीदपुर से है।जहाँ नगर फरीदपुर समेत फतेहगंजपूर्वी में डग्गामार वाहन चालक सबरियों को भूसे की तरह भर कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।वाहन चालकों का यात्रियों के प्रति यह रवैया जोखिम भरा और जान लेवा सावित हो रहा है।डग्गामार वाहन चालकों की माने तो उक्त डग्गामार वाहन नगर फतेहगंजपूर्वी से फरीदपुर,दातागंज,गड़िया रँगीन और फरीदपुर से बरेली, कटरा,भगबन्तापुर,बुखारा,आदि क्षेत्रों में थाना पुलिस की मिलीभगत के चलते फर्राटा भर रहे हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24,घण्टों में डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के आदेश प्रशासनिक आधिकारियों को दिए जाने के बाबजूद बस, टैम्पो,बुलेरो,मारुती कार,पिक अप आदि सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।ज्ञात कराते चलें कि दो दिन पूर्व बुखारा रोड पर ग्राम क्यारे समीप ट्रक व टैम्पो की भिडिन्त में दो मासूम बच्चियों की मौके ही मौत चुकी है 10,अन्य परिजन गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जो अस्पताल में भर्ती हैं बाबजूद इसके पुलिस प्रशासन की मनमानी के आगे मुख्यमंत्री का फरमान भी बौना दिख रहा है।