HomeMost Popularयोगी सरकार मे पत्रकार के घर हुई चोरी अव पत्रकार भी नही...

योगी सरकार मे पत्रकार के घर हुई चोरी अव पत्रकार भी नही है सुरक्षित

पत्रकार के घर का ताला तोड़कर सोने के गहने व नकदी चोरी गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर हुए कैद।

बरेली पत्रकार पंकज कुमार के बरेली के कर्मचारी नगर लिंकर एंक्लेव स्थित मकान का ताला तोड़कर सोने के गहने व तीस हजार रखे अलमारी से चोर चोरी कर फरार हो गए पीड़ित पत्रकार ने इज्जत नगर की चौकी कर्मचारी नगर में तहरीर दी है दरसअल पंकज कुमार गंगवार देवरनिया के बैकैनिया स्वाले के मूल निवासी है बरेली कर्मचारी नगर में उनका मकान है लिंक र एंक्लेव कॉलोनी में रहते हैं पंकज कुमार ने बताया की तीन दिन पहले अपने गांव बकैनिया आय थे मंगलवार की रात तकरीबन एक बजे अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सोने के गहने बा नकदी चुरा कर फरार हो गए गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की तस्वीर कैद हो गई है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular