योगी सरकार में पुलिस की मन मानी कायम,नहीं दर्ज की FIR, पीड़िता पर बनाया जा रहा समझौते का दबाव।
बरेली।खबर बरेली जनपद के थाना फतेहगंजपूर्वी से है जहाँ रहने बाली 20,बर्षीय बेहद गरीब नवविवाहिता को शनिवार प्रातःघर से बैंक जाते समयँ पड़ोसी युवक राहुल बर्मा पुत्र रामनिवास बर्मा द्वारा मूँह पर रुमाल डाल अपने घर में खींचे जाने के बाद बन्धक बनाकर मारपीट कर दुष्कर्म किया गया वहीं विवाहिता के गहने–15 हजार की नकदी लूटने के साथ ही सायं काल तक बन्धक बनाए रखा दोपहर मजदूरी कर घर पहुँचे पति ने विवाहिता की काफी तलाश की किन्तु कोई नहीं लगा कुछ लोगों के इशारे पर पति उक्त आरोपी के घर भी तलाशने पहुँचा था किन्तु उसे आरोपी ने फटकार कर भगा दिया था परिजन चिंतित होने लगे।सायं के समयँ अर्धबेहोशी की स्थिति में आरोपी युवक द्वारा पडोसी की छत से विवाहिता को नीचे फेंक दिया गया जिससे विवाहिता को चोंटें भी आयीं चीखपुकार मंच गई पडोसी परिजन महिला को उठाकर उसके घर पहुँचे मामले की चर्चा हवा की तरह मोहल्ले में फैल गई।पीड़िता घटित हुई घटना की आपबीती लेकर थाने पहुँची जहाँ थाना पुलिस ने आपबीती सुनना उचित नहीं समझा फटकार कर थाने से ही भगा दिया कहा सुबह 8,00 आना पीड़िता पुनः सुबह 8,00 परिजनों के साथ थाने पहुँची तो फिर भगा दिया कहा 10,बजे आना तीसरी बार 10,बजे थाने पहुँची पीड़िता ने आपबीती सुनाई व कार्यवाही हेतु तहरीर पुलिस को सौंपी।थाना पुलिस ने आज तीसरे दिन भी कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा न ही पीडिता को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है।न्याय न मिलने पर पीड़िता ने मीडिया का सहारा लिया उक्त मामला खबरों के माध्यम से प्रकाशित होने पर पुलिसकर्मी बौखला गए।पीड़िता ने फोन वार्ता में मीडियाकर्मियों को बताया कि रविवार की अर्धरात्रि कई पुलिसकर्मी पीड़िता व पीड़िता के बहनोई के घर पहुँचे जहाँ से बहनोई को ही कब्जे में लेकर थाने भेज दिया साथ ही पीड़िता व उसके पति को सरकारी गाड़ी में बैठाकर हाइवे स्थित एक ढावे पर ले गए जहाँ पुलिसकर्मियों द्वारा शराब एवँ चाय पार्टी की गई ततपश्चात पीड़िता दम्पति को धमकाकर समझौते का दबाव बनाते हुए दूसरे व्यक्ति द्वारा लिखे गए पत्र में जबरन अँगूठा/हस्ताक्षर करा लिए।पीड़िता ने इस बात का खुलासा फोन वार्ता में किया है जिसकी ऑडियो वायरल हो रही है।पीड़िता का कहना है कि यदि आरोपी राहुल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो पीड़ित दम्पति फतेहगंजपूर्वी से पलायन करने को मजबूर होंगे।
संवाददाता रियाज अली