#”आज फिर हुई चोरी की घटना*#
गांधी बाल उद्यान में योगा सीखा रहे योग शिक्षक बी के चौधरी की बाइक बजाज डिस्कवर एमपी 50 एम ए 5165 को किसी अज्ञात तत्व ने प्रातः 8 बजे चुरा लिया हैं।
सनद रहे कि कल शनिवार को ही केजीएन बस में सफर कर रही महिला यात्री के पास से रुपयों से भरा पर्स चोरी हो गया था।और बीते 15 दिनों में हो रही चोरियों की ये 5 घटना है।
विदित हो कि बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढोत्तरी हुई हैं।लेकिन वारासिवनी पुलिस पर उठ रहे सवाल ना तो इन चोरियों को लगाम पा रही हैं।और ना ही चोरो को पकड़ पा रही हैं।
