HomeMost Popularरंगपंचमी पर संत निरंकारी भवन मे मेहफिल ये रूहनियात

रंगपंचमी पर संत निरंकारी भवन मे मेहफिल ये रूहनियात

सागर

रंग पंचमी के शुभ अवसर पर संत निरंकारी सत्संग भवन शास्त्री वार्ड सागर में
महफिल ए रूहानियत
(भक्ति गीत गजल) का आयोजन किया गया सत्संग की अध्यक्षता जबलपुर से पधारे जबलपूर एवं कटनी जोन के जोनाल इन्चार्ज आदरणीय महात्मा नवनीत नागपाल जी ने की इस शुभ अवसर पर फूलों से होली भी खेली गई जिसमें सागर के अलावा बीना बंडा खुरई गढकोटा जुडा  के  महात्माओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महात्मा नवनीत जिने अपने विचार मे फरमाया की इस जीवन मे जो भी आनंद  खुशी के क्षण आते है वो सद्गुरु की कृपा से मिलते है सागर मे आने का सौभाग्य मिला यहा पर जो भक्तिभाव देखने को मिला अविस्मरणीय है इस तरह संतो के यहा आने से स्वर्ग की अनुभूती है मिलती हे सद्गुरु सद्गुरु की ये कृपया जो ये जीवन मिला है ऐसे सद्गुरु के चरनो मे ही अर्पण करते हुए जीवन जीना है सागर जोनाल इन्चार्ज नारायणदास निरंकारीने महात्मा का स्वागत किया इस कार्यक्रम मे शितलदास निरंकारी सुनील गंगवानी मुकेश मोटवानी सुनील मनवाणी दीपक गंगवानी नथुराम चोरासिया रामकिशन गायकवाड संतोष चौरसिया महेंद्र सेन राम स्वरूप बसंत अहिरवार कार्यक्रम मे सार्थक बात मेगजीन के संपादक विपिन दुबे जी अपने परिवार के साथ शामिल हुये

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular