मेरठ ब्रेकिंग
मेरठ से साय्याद इदरीशी की रिपोर्ट
हम आपस मे लड़ वैठे तो देश कौन सभालेगा कोई वाहर वाला आके हमको घर से निकालेगा जि हॉ यह गाना आपने फिल्मो मे सुना हो जो आज के जमाने मे संच होता नजर आ रहा है ऐसा ही हुआ
यूपी के मेरठ मे पुलिस के दो गुट आपस मे भिड़ गए और जमकर हुआ बवाल मामला कंकरखेड़ा थाने का है जहां कुछ कहा सुनी होने पर सिपाहियो के दो गुट आपसे मे भिड़ गए और जमकर खूनी सघर्ष हुआ बताया जाता है ओजस्वी सिपाही ने बाहर से गुन्डे वुला कर एक सिपाही पर चाकू से हमला करवा दिया जिसे सिपाही घायल हो गया
कंकरखेड़ा थाने में सिपाहियों में खूनी संघर्ष
सिपाही दीपक को चाकू मारकर किया घायल
सिपाही ओजस्वी ने गुंडों के साथ कराया हमला
कंकरखेड़ा थानेदार मामले को दबाकर बैठ गए
कंकरखेड़ा के थानेदार है सुबोध कुमार सक्सेना
थानेदार का सबसे चहेता सिपाही है ओजस्वी मलिक
कंकरखेड़ा की योगीपुरम चौकी में हुआ संघर्ष