*बुलंदशहर (यूपी)*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान अनूपशहर*
*स्लग*
*रजिस्ट्री कार्यालय का कर्मचारी आशूतोष शर्मा हुआ लापता*
*एंकर*
अनूपशहर के मोहल्ला पवित्र पुरी निवासी आशूतोष शर्मा उपनिबंधक कार्यालय में कार्यरत युवक हुआ लापता
परिवार वालों का कहना है कि वह घर से ऑफिस के लिए निकला था लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचा
परिजनों ने आशूतोष शर्मा के साथ अनहोनी होने की आंशका जताई उन्होंने पुलिस प्रशासन से आशूतोष को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
पुलिस ने परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करली हैं
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है
थाना प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही है
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय ने कहा की सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कराई जा रही है
और सर्विसलांस टीम को गठित कर छानबीन शुरू कर दी गई है