रतलाम में की टक्कर से पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के प्रताप नगर ब्रिज पर शुक्रवार शाम ट्रक की टक्कर से दो पहिया वाहन पर सवार 40 वर्षीय अनाज व्यापारी ओमवीर प्रजापत व उनकी 8 वर्षीय पुत्री युक्ति प्रजापत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है जानकारी के अनुसार ओमवीर प्रजापत पुत्र निरंजन प्रजापत निवासी मंगलम सिटी कॉलोनी महू रोड स्थित कृषि मंडी में अनाज का व्यापार करते हैं उनकी पत्नी सोनल मुख्य डाकघर में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर पदस्थ है ओमवीर प्रजापत शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे एकलौती पुत्री युक्ति को स्कूटर पर बैठाकर बाजार की तरफ जा रहे थे तभी खाचरोद की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से उनके स्कूटर को टक्कर मार दी इससे वे दोनों स्कूटर सहित नीचे जा गिरे और ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । स्कूटर ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस अधिकारी भी वहां मौके पर पहुंच गए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए गए पुलिस ने स्कूटर को अलग किया और ट्रक को भी सड़क से साइड में करवा कर यात्रा चालू करवाया। ओमवीर प्रजापत्र की पत्नी सोनल ग्राम गोरेघाट तहसील तिरोड़ी जिला बालाघाट के निवासी है जो महाराष्ट्र के नागपुर में डाक विभाग में पदस्थ थी और पिछले आठ नौ महीना पहले ही स्थापित होकर रतलाम आई थी । ओमवीर के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ थे जो वर्तमान में सेवानिवृत्त कर्मचारी है पोस्टमार्टम के पश्चात पिता पुत्री के शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके स्वजन को सौंप दिए गए और उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
सोनल प्रजापत ग्राम गोरेघाट निवासी तहसील तिरोड़ी जिला बालाघाट जो कि भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय श्री देवचंद डहरवाल एवं भूतपूर्व जनपद सदस्य श्रीमती गीता भाई डहरवाल की इकलौती पुत्री थी जिनका विवाह कुछ वर्ष पहले रतलाम में हुआ था इस दुर्घटना से समस्त डहरवाल कलार समाज को शोक व्याप्त है और इस दुख की घड़ी में डहरवाल समाज, प्रजापत परिवार तथा ग्राम गोरेघाट के डहरवाल परिवार को दुख सहने की क्षमता दे ऐसा डहरवाल समाज भगवान से प्रार्थना करता है।