HomeMost Popularरविंद्र नाथ टैगोर विद्यालय में विविध स्पर्धा आयोजन किया गया ===============

रविंद्र नाथ टैगोर विद्यालय में विविध स्पर्धा आयोजन किया गया ===============

रविंद्र नाथ टैगोर विद्यालय में विविध स्पर्धा आयोजन किया गया
===============

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का पुनीत त्यौहार होता है और इसे भावी पीढ़ी को अवगत कराना आवश्यक है, इसी तारतम्य में मायल नगरी उकवा में स्थित रविंद्र नाथ टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया नगर की प्रसिद्ध संस्था अहिल्यादेवी होलकर सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती उषा गिरे के मुख्य आतिथ्य में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियो का प्रदर्शन किया गया इसके साथ विभिन्न प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस वाद विवाद प्रतियोगिता एवं राखी निर्माण प्रतियोगिता के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें शिक्षकों में आर. दास, महेंद्र नागेंद्र, रंजीता उपाध्याय, सुरेंद्र मर्सकोले, शारदा क्षीरसागर, रोशनी चौधरी, डी आर रंधवे, राजाराम सार्वा,पन्नालाल वरकड़े, डेलीराम रंधवे इनका सहयोग रहा एवं आयोजन सफल रहा।
जिसमें तीसरी से दसवीं के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कु. तियाक्षी मर्सकोले, हिमांशु बिसेन कु. वैदेही उपाध्याय एवं द्वितीय स्थान में अक्षत उईके, साक्षी बिसेन, निशु सोना एवम तृतीय स्थान में कु. अदिति, कु. मोहिनी, कु. प्रीती रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular