रहवासी आबादी कॉलोनी से शराब की दुकान हटाने के लिए सुभाषनगर निवासियों ने विधायक को सोपा ज्ञापन।
पाली।
पाली ज़िला मुख्यालय पर आज सुभाष नगर कॉलोनी में लगी शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर वार्डवासी महिलाओं और सेकड़ो लोगो ने पाली विधायक से भेंट कर ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में बताया कि हमारी गली के पास रोक शराब की दुकान खुलने जा रही है जिसकारण को गली रागकानता, महिलाओ एव बालिकाओ में अभी से ही भय एवं सुरक्षा का माहोल व्याप हो रहा है,
इस दुकान के खुलने से आस-पास के क्षेत्र में आवारा गर्दी अराजकता का माहोल ● होने की आशंका है।
कॉलोनी मोहल्ले की गलियों एवं बालिकाओ का घर से बाहर निकलना मुश्कि होगा ऐसी महिलाओं में डर भय से महसूस की जा रही है।
पास मे ही मोहल्ले का शिवमन्दिर होने के कारण वहां महिलाओ, मालिकाओ इत्यादी का आना आन लगातार लगा रहता है। अतः अनुरक्षा की भावना बनी है
विधायक को ज्ञापन सोप वार्डवासियों ने तुरंत प्रभाव से उक्त शराब की दुकान निरस्त करा वहा से हटाने की मांग की।
बाईट
सुभाष नगर वार्डवासी
पाली ब्युरो सुरेश पंवार