पाली (राजस्थान)
अग्निपथ सेना भर्ती के विरोध एवं पूर्व में भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित की मांग को लेकर युवाओं का फूटा गुस्सा।
जिला मुख्यालय पर सेकड़ो युवाओं और सेना भर्ती परीक्षार्थियों ने किया विरोध
पाली।
भारतीय सेना में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित की गई अग्निपथ सेना भर्ती योजना देशभर में विरोध जारी है इसी के चलते आज पाली जिला मुख्यालय पर जिलेभर से आए सैकड़ों युवाओं एवं सेना की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का गुस्सा फूटा
सैकड़ों की तादाद में इन युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और भारी विरोध प्रदर्शन किया
जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किया गया इन युवाओं की मांग है कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा T.O.D. योजना (अग्निपथ योजना) का जो निर्णय लिया गया है वह युवाओं के साथ खिलवाड़ है तथा इस योजना को वापस लिया जाए
साथ ही पिछली सभी सैन्य भर्ती में जाने वाले जवान जिनका फिजिकल व मेडिकल पास हो गया है उनको C.E.E. करवाया जाए, एयरफोर्स भर्ती का वंचित परिणाम जारी करने एवं पिछले 2 साल से कोरोना के कारण आर्मी की सभी भर्तियां नही कराई गई जिससे युवाओं की उम्र अधिक होने के कारण सैन्य सेवाओं में उम्र में 2 वर्ष की छूट दी जाए।
बाईट
संजय पूरी
सेना परीक्षा परीक्षार्थी
पाली ब्युरो सुरेश पंवार