अनूप मंडल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जैन समाज जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पाली
जिला मुख्यालय पर आज जिलेभर से आए सैकड़ों की तादाद में जेन समाज के समाज बंधुओं ने अनूप मंडल की गैर कानूनी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर के मार्फत राज्य सरकार एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया कि जैन समाज अल्पसंख्यक अहिंसा वादी और शांतिप्रिय समाज है जो अपनी उदारता और शान्ति परोपकार के लिए विख्यात है
विगत कई वर्षों से अनूप मंडल नामक एक संगठन जैन समाज के विरुद्ध सामाजिक एवं गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त है हर समय किसी न किसी रूप में जैन समाज के विरुद्ध संपूर्ण मानव जाति में अशांति और अस्थिरता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहा
बार-बार जैन समाज पर यह अनूप मण्डल गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी व अन्य समाजो को भी जैन समाज को भी नफरत का माहौल पैदा कर रहा है
अनूप मण्डल संगठन की गतिविधियां गैर कानूनी एवं समाज के प्रति नफ़रत फैला पैदा कर रही है । इस संगठन का मूल उद्देश्य जैन समाज की छवि खराब करना है और जैन समाज का खात्मा करना है
अनूप मंडल इस कार्य के लिए संगठन प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया एवं धरना प्रदर्शन रेलीयो के सहारे ,पुस्तकों का सहारा लेकर वितरण कर जैन धर्म के विरुद्ध अनेक हथकंडे अपनाकर जैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा
इस अनुमंडल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन जैन संप्रदाय द्वारा दिया गया ।
बाईट।
तेजराज तातेड़
जेन संघ अध्यक्ष पाली।
पाली ब्यूरो सुरेश पंवार
7340273585