अलवर शहर में पिछले 40 वर्षों में 27000 से अधिक बच्चों का सलेक्शन करवा चुके कृष्णा टाईप,शॉर्टहैंड एंड कंप्यूटर कॉलेज व कर्म स्थली इंस्टिट्यूट ने रविवार को इंस्टिट्यूट में RSMSSB,SSB, व रेल्वे में स्टेनो के पद पर सेलेक्ट हुए विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रमन पारीक प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ जयपुर व विशिष्ट अतिथि मोहन स्वरूप गुप्ता जिला वैश्य समिति रहे। कर्म स्थली इंस्टिट्यूट की संस्थापक कविता गुप्ता ने बताया कि भविष्य में भी हम इसी प्रकार से बच्चों के लिए मेहनत करते रहेंगे और उनका इसी तरीके से सिलेक्शन होता रहे ऐसी कामना करेंगे। /, अलवर राजस्थान लोकेशन युवराज शर्मा,
राजस्थान के अलवर शहर में पिछले 40 वर्षों में 27000 से अधिक बच्चों का सलेक्शन करवा चुके कृष्णा टाईप,शॉर्टहैंड एंड कंप्यूटर
RELATED ARTICLES