HomeMost Popularराजस्थान के पाली जिला मुख्यालय वार्ड 25 की पार्षद नगरपरिषद के...

राजस्थान के पाली जिला मुख्यालय वार्ड 25 की पार्षद नगरपरिषद के बाहर वार्डवासियों के साथ बैठी भूख हड़ताल पर

पाली जिला मुख्यालय वार्ड 25 की पार्षद नगरपरिषद के बाहर वार्डवासियों के साथ बैठी भूख हड़ताल पर।

वार्ड में किसी भी प्रकार के विकास कार्य नही होने पर बैठी अनिश्चितकाल हड़ताल पर।

नगरपरिषद सहित जिला प्रशासन पर लगाया मिलीभगत पक्षपात के आरोप।

पाली

पाली जिला मुख्यालय पर वार्ड 25 की पार्षद लीला अपने वार्ड की सेकड़ो महिलाओं और वार्डवासियों के साथ आज नगरपरिषद के बाहर अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठी।

पार्षद लीला ने नगरपरिषद एवं जिला प्रशासन पर पक्षपात मिलीभगत का आरोप लगा बताया कि इसके वार्ड 25 में नही तो सड़के बनी नाही पानी की समस्या मिटी ना नालियों की दशा सुधरी ना ही स्वच्छता मिशन के तहत कार्य किये गए।
इस कार्यकाल के 3 साल बीत जाने पर भी मुख्य सड़क की हालत खराब रोजाना हादसे हो रहे प्रशासन को अवगत कराने ज्ञापन देने पर भी कोई सुनावई नही।
नगरपरिषद इनके वार्ड में किसी भी तरह के कोई कार्य नही करवा रही उनके वार्ड की अनदेखी की जा रही मजबूरन आज भूख हड़ताल पर बैठा गया जब तक विकास की सौगात नही मिलेगी भूखहड़ताल खत्म नही होगी।

आज वार्ड 25 से अपने वार्डवासियों के साथ नगरपरिषद पहुच धरने भूख हड़ताल पर बैठी।

बाईट
लीला देवी
पार्षद वार्ड 25 पाली

पाली ब्युरो सुरेश पंवार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular