दिव्यांग सहायता शिविर शनिवार को होगा आयोजित,,,
पाली,,
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति पाली एवं जोधपुर द्वारा पाली के चाय व्यापारी चंपालाल जैन की सौजन्य से शनिवार को पाली के बांगड़ अस्पताल परिसर ब्लड बैंक के पास बने विकलांग समिति भवन में आयोजित किया जाएगा।द्वियांग शिविर को लेकर समिति के अध्यक्ष सुशील कोठारी ने बताया कि दिव्यांग शिविर मैं जिले भर से करीब 40 दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए । जिसमें कतरिम पैर, कैलीपर , वैशाखी, स्पेशल जूते वितरण किए जाएंगे। शिविर को सफल बनाने प्रमोद जेठालिया, राजेंद्र मेहता , महावीर कुंभट , मग सिंह भाटी , जय नारायण अरोड़ा आदि लगे हुए हैं।
बाइट,,
महावीर कुंभट
महावीर विकलांग सहायता समिति सदस्य
पाली ब्युरो
सुरेश पंवार
7340273585