मारवाड़ के जाडन में 2 लाख लीटर पानी की जलदाय टंकी निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन
ग्राम वासियों ने स्थानीय विधायक एवं सरकार का जताया आभार
पाली
जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के जाडन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करोडों रुपये की लॉगत से राजस्थान सरकार के सहयोग से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के लिए आज जाडन ग्राम में 2 लाख लीटर पानी की जलदाय टंकी निर्माण का शुभ मुहूर्त हुआ।
सरपंच पूनम दायमा एवं समस्त वार्ड पंचों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार द्वारा भूमि पूजन कर 2 लाख लीटर की टंकी निर्माण का कार्य का आज शुभारंभ किया गया
तो वही ग्राम पंचायत सरपंच पूनम दायमा एवं समाजसेवी मुकेश दायमा एवं नगर वासियों द्वारा मारवाड़ विधायक खुशवीर सिंह के अथक प्रयासों से गांव को जल संकट से राहत प्रदान करते हुए टंकी निर्माण स्वीकृति प्रदान करने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया
,इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति थे।
पाली ब्युरो
सुरेश पंवार