HomeMost Popularराजस्थान मे अग्रवाल समाज एवं वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर तत्वावधान...

राजस्थान मे अग्रवाल समाज एवं वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर तत्वावधान “निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन सुरेश पवार की रिपोर्ट

अग्रवाल समाज एवं वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर तत्वावधान “निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सेकड़ो मरीजों का हुआ निशुल्क जांच एवं उपचार

पाली।

जिला मुख्यालय पर रविवार 26 जून को अग्रसेन भवन में निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया !!अग्रवाल समाज एवं वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर का आयोजन संपन्न हुआ,

शिविर आयोजन प्रभारी अध्यक्ष मदन मोहन एवं जगदीश गोयल ने मीडिया की बताया की इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ललित मोहन राठी,, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अरविंद लखेश्वर,,, हड्डी रोग विशेषज्ञ फहद शेरवानी ,,,चर्म रोग विशेषज्ञ राजेश सोनी,,, तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ नेहल सहाय जोकि वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर ने अपनी निशुल्क सेवाएं देकर शिविर के कई मरीजों को लाभान्वित किया,

इस शिविर की संपूर्ण जिम्मेदारी श्री अग्रवाल महिला मंडल द्वारा संभाली गई गई ,,

,मंडल अध्यक्ष अंजना सराफ एवं सचिव जोली गुप्ता से प्राप्त जानकारी द्वारा शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा गंजापन, काले दाग, सफेद दाग ,स्किन से संबंधित कई समस्याओं का निदान तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा स्त्रियों में बच्चेदानी से संबंधित तथा तथा हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा सांस का फूलना थकान जल्दी आना जैसी समस्याएं न्यूरो से संबंधित याददाश्त की कमी और भी कई समस्याओं का निदान इसमें किया गया ।

पूरे मेगा कैंप 325 मरीजों की संख्या दर्ज हुई जिसमें 85 मरीज चर्म रोग 75 मरीज स्त्री रोग संबंधी 55 ह्रदय रोग संबंधी 58 न्यूरो से संबंधित तथा 52 मरीजों ने हड्डी रोग के संबंध में अपना परामर्श लिया, तथा सभी मरीजों का बीपी शुगर और इ. सी. जी. निशुल्क किया गया ।

इस शिविर में जिला भर के सेकड़ो की तादाद में जिले वासियों ने इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया, यकीनन अग्रवाल समाज एवं वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर की इस पहल का जिला प्रशासन एवं जिला कलेक्टर द्वारा आभार व्यक्त कर इस शिविर आयोजन पर आभार व्यक्त किया गया

पाली ब्युरो सुरेश पंवार
7340273585

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular