इलेक्ट्रिक रेलवे चालू लाइन से चोरो ने लाइन काट चुराए तार
आरपीएफ पुलिस ने 5 चोरो को किया गिरफ्तार।
पाली।
जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट राजकियावास एवं बोमादडॉ रेलवे स्टेशन के बीच 25 हजार वोल्टेज की चालू रेलवे विद्युत लाइन से तार चोरी मामले में 5 चोरो को गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश से एक विशेष टीम का गठन किया गया पाली आरपीएफ जोधपुर आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे इलेक्ट्रिक लाइन से तार चोरी मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ,
आरपीएफ निरीक्षक सुभाष विश्नोई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की राजकियावास एवं बोमादडॉ स्टेशन के बीच इलेक्ट्रिक लाइन से उक्त चोरों ने चालू लाइन से बॉस पे आरी लगा 25000 हजार वोल्ट ओवरहेड लाइट से तार चुराए
आरपीएफ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों से पूछताछ में उक्त चोरों की निशानदेही पर चुराया हुआ तार बरामद कर दिया गया है और पुलिस द्वारा से लगातार पूछताछ की जा रही है जिससे क्षेत्र में इन लाइनों पर हुई और चोरियों के खुलासे के आसार लग रहे
गिरफ्तार किए गए आरोपियों मैसे 3 को न्यायालय में पेश किया जिन्हें जेल के आदेश हुए तो वही दो आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही
पाली ब्यूरो सुरेश पंवार