केबीसी में 25 लाख की लॉटरी खुलने का झांसा देकर युवक से 90 हजार की ठगी का मामला
पाली
जिला मुख्यालय के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के पठान कॉलोनी निवासी एक युवक को केबीसी कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम में 25 लाख रुपए की लॉटरी खुलने का झांसा देकर ₹90 हजार की ठगी का एक मामला सामने आया
पीड़ित ने न्यायालय इस्तगासा के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया थाना अधिकारी विक्रम संधु ने बताया कि नया गांव पठान कॉलोनी निवासी रमेश पुत्र जगदीश के जरिए यह मामला दर्ज करवाया
उसने बताया कि मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप आई जिसमें 2500000 रुपए भी लाटरी खुलने का झांसा देकर एक नंबर दिया है उस पर आवश्यक दस्तावेज सेंड करने को बोला गया
उसके बाद मीडिया टैक्स आदि के नाम पर एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 90 हजार रुपए अलग-अलग बैंक में जमा करवाएं उसके बाद और रुपए जमा करवाने का बोला तो शक हुआ
उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया पुलिस जमा कराए गए अकाउंट नंबर के आधार पर साइबर सेल की मदद से गिरोह की तलाश में जुटी है
पाली ब्युरो
सुरेश पंवार