अलवर /राजस्थान/। , स्थान, अलवर , सलग , निर्जला एकादशी पर पूरे देश में मनाया जा रहा है धूमधाम से पर्व,। ,। पूरे अलवर जिले में एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, अपना घर शालीमार डायरेक्टर अशोक सैनी के नेतृत्व में निर्जला एकादशी ठंडे पानी की प्याऊ पर लग रहा है श्रद्धालुओं का ताता, एंकर , अलवर राजस्थान लोकेशन, निर्जला एकादशी पर अपना घर शालीमार मैं ठंडे पानी की प्याऊ लगाई गई, /, निर्जला एकादशी पर शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा लगाई जा रही है मीठे पानी की प्याऊ वही अपना घर शालीमार के डायरेक्टर अशोक सैनी के द्वारा निर्जला एकादशी पर मीठा पानी की प्याऊ लगाई गई अपना घर शालीमार की प्याऊ पर दिन भर से ही श्रद्धालुओं का ताता लग रहा है अपना घर शालीमार के डायरेक्टर अशोक सैनी ने बताया कि हर साल हम लोग इसी तरह ठंडे पानी शरबत सभी श्रद्धालुओं को पिलाया जाता है, /। ब्यूरो रिपोर्ट रुपेश शर्मा ,11/6/2022, , /
राजस्थान मे , निर्जला एकादशी पर पूरे देश में मनाया जा रहा है धूमधाम से पर्व,।
RELATED ARTICLES