पुरस्कृत शिक्षक संघ ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पाली
जिला मुख्यालय पर आज पाली जिले के पुरस्कृत शिक्षक संघ फोरम पाली के शिक्षकों ने आज अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता को सौंपा
ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों के लिए जो घोषणा की थी काफी समय बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही
इन घोषणाओं को अमल में लाने के लिए एवं क्रियान्वित करने के लिए यह ज्ञापन आज राज्य सरकार के नाम सौंपा गया
ताकि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में की गई योजनाओं का लाभ मिल सके
मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणा में रियायती दर पर फ्लैट अथवा भूखंड उपलब्ध कराने की भी घोषणा की थी इन पुरस्कृत शिक्षक संघ ने रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने एवं अन्य बजट घोषणाओं में दी जाने वाली सुविधाओं का प्राप्ति के लिए सरकार से मांग की
इस मौके पर जिले भर से आए सैकड़ों की तादात में पुरस्कृत शिक्षक संघ मौजूद रहे।
बाईट
चंद्रपाल सिंह जोधा
अध्यक्ष पुरस्कृत शिक्षक संघ पाली
पाली ब्युरो सुरेश पंवार