राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा का आयोजन किया,
विजय गिरवाल/पीथमपुर:-
पीथमपुर – एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी पीथमपुर में कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिराम चौहान, अनुसूचित जाति विभाग धार जिला अध्यक्ष आनंद करोल, महिला कांग्रेस प्रदेश संगठन मंत्री मोनिका सोलंकी, पूर्व मंडी डायरेक्टर मुकेश चौहान, रमेशचंद्र सोनवणे, शिवराम शिटोले, अजय सोलंकी, राकेश कनाडे सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा में दी श्रद्धांजलि
सभा में उपस्थित अतिथियों ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिराम चौहान ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बलिदान के विषय में अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन और आभार
कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमंत कुमार हीरोले ने किया, जबकि आभार मोनिका सोलंकी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।