राजीव सागर बांध का गेट बंद होने का इंतजार करते लोग
गोरेघाट
राजीव सागर बांध के गेट बंद किए गए ज्ञात हो कि कल शाम 5:00 बजे राजीव सागर बांध का गेट 2 दिन चलने के पश्चात बंद कर दिया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए लोग गेट बंद होने का नजारा देखने तथा बंद होने के पश्चात वहां पर मछलियां पकड़ने हेतु ग्राम गोरेघाट, हेटी, भोडकी, कुड़वा, महकेपार, तिरोड़ी, कन्हड़गांव, अंबेझरी, बम्हनी, आजनबिहारी आदी, गांव के लोग इस नजारे को देखने के लिए पहुंचे और इस का लुफ्त उठाया और मछली भी का आखेट किए इसके लिए महाराष्ट्र से बहुत से लोग पँहुचे जिसमे खापा, तुमसर, साकोली, भंडारा, आदि दुरदुर से इस बाँध को देखने पँहुचे तथा इसका लुफ्ट उठाया
सुशील उचबगले की रिपोर्ट