HomeMost Popularराजीव सागर बांध का गेट बंद होने का इंतजार करते लोग

राजीव सागर बांध का गेट बंद होने का इंतजार करते लोग

राजीव सागर बांध का गेट बंद होने का इंतजार करते लोग

 

गोरेघाट

 

राजीव सागर बांध के गेट बंद किए गए ज्ञात हो कि कल शाम 5:00 बजे राजीव सागर बांध का गेट 2 दिन चलने के पश्चात बंद कर दिया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए लोग गेट बंद होने का नजारा देखने तथा बंद होने के पश्चात वहां पर मछलियां पकड़ने हेतु ग्राम गोरेघाट, हेटी, भोडकी, कुड़वा, महकेपार, तिरोड़ी, कन्हड़गांव, अंबेझरी, बम्हनी, आजनबिहारी आदी, गांव के लोग इस नजारे को देखने के लिए पहुंचे और इस का लुफ्त उठाया और मछली भी का आखेट किए इसके लिए महाराष्ट्र से बहुत से लोग पँहुचे जिसमे खापा, तुमसर, साकोली, भंडारा, आदि दुरदुर से इस बाँध को देखने पँहुचे तथा इसका लुफ्ट उठाया
सुशील उचबगले की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular