समाचार, दिनांक 27 अप्रैल 2022
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के आगमन की
तैयारियों का आयुष मंत्री श्री कावरे ने किया निरीक्षण
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का आगामी 08 मई 2022 को परसवाड़ा आगमन होना है। उनके आगमन के लिए परसवाड़ा में तैयारियां की जा रही है। मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 27 अप्रैल को परसवाड़ा प्रवास के दौरान राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान रानी दुर्गावती की प्रतिमा अनावरण, स्वास्थ्य मेले के आयोजन, विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जाने वाले स्टाल एवं प्रदर्शनी के स्थल का निरीक्षण किया गया।