रामपायली में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का हुआ सत्कार कार्यकर्ताओं में हर्ष उड़ा गुलाल
बालाघाट/रामपायली-नवनिर्वाचित जनपद पंचायत वारासिवनी की उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले का रामपायली बस स्टैंड पहुंचने पर हुआ सत्कार भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिकों ने संयुक्त रूप से श्रीमती पुष्पा अमूले पर पुष्प वर्षा कर रंग गुलाल उड़ाए और उनका स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया और यह जुलूस सभी का आभार अभिनंदन करते हुए स्थानीय श्री राम मंदिर पहुंचा जहां भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सहित सभी देवी देवताओं के पूजन अर्चन विधि विधान से श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले द्वारा किया गया जहां उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले ने कहा कि उनकी जीत का श्रेय आम जनों भाजपा संगठन पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जनों को जाता है जिन के आशीर्वाद से सभी नागरिकों मतदाताओं का आशीर्वाद उन्हें प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मिला और उन्होंने जीत दर्ज कर जनपद पंचायत पहुंची जहां उन्हें पुनः उपाध्यक्ष पद से सुशोभित कर सभी सदस्यों का वह हृदय से आभार व्यक्त करती है जिन्होंने उन्हें इस प्रथम चुनाव में उपाध्यक्ष पद के गरिमामय पद पर सुशोभित किया है जिन के विश्वास पर खरा उतरते हुए वारासिवनी जनपद पंचायत के समस्त ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है शासन के सभी जन कल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्यों को प्रत्येक पंचायत में कराने में वह अपना सतत प्रयास वरिष्ठ जनों के मार्ग निर्देशन पर करेंगी उन्होंने अंत में कहा कि वह राजनीतिक मैदान में प्रथम बार आई और उन्हें जनता ने अपना आशीर्वाद देकर उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित किया है जिसका वह सदैव हृदय से आभारी रहेंगीं । ज्ञात हो कि श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले सिंगोड़ी ग्राम पंचायत की निवासी होते हुए उन्होंने जनपद पंचायत वारासिवनी के क्षेत्र क्रमांक 11 से चुनाव मैदान में प्रथम बार उतरी थी जिनका क्षेत्र सिंगोड़ी लालपुर कटगं टोला कोलीवाड़ा के लगभग 46 सौ मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें उनके अलावा दो प्रतिद्वंदी और मैदान में थे लेकिन आम मतदाताओं ने उन्हें 183 मतों से विजय श्री का ताज पहना कर जनपद पंचायत वारासिवनी क्षेत्र क्रमांक 11 से पहुंचा कर उपाध्यक्ष पद पर आसीन किया है उनका प्रथम चुनाव प्रथम बार पद पर आसीन होने का अवसर से वह गौरवान्वित है और आम जनों के लिए सदैव समर्पित रहते हुए उनके पति श्री किशोर अमूले जिला पंचायत में दो बार सदस्य जनपद पंचायत वारासिवनी अध्यक्ष पद पर एक बार एवं वर्तमान में कृषि सभापति पद पर हैं अब उनके दिशा निर्देशन एवं भाजपा वरिष्ठ जनों के कुशल मार्गदर्शन का वह पालन करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आम जनों के लिए लाए गए समस्त कार्यों को कराने में वह अपने समस्त साथियों के साथ हर घर जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में सार्थक प्रयास करेंगी श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले के विजय होने पर उन्होंने भगवान श्री राम बालाजी के दर्शन करने की इच्छा जताई और सिंगोड़ी से एक जुलूस कार्यकर्ताओं के साथ निकला जो राम पायली बस स्टैंड पहुंचा जहां रामपायली एवं आसपास की पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन पटाखे फोड़ कर रंग गुलाल उड़ाकर किया जहां से यह जुलूस श्री राम मंदिर पहुंचा जहां भगवान श्री राम के पूजन अर्चन पश्चात जुलूस का समापन किया गया इस जुलूस में नगर के वरिष्ठ भाजपा सदस्य इंद्रराज दमाहे चैन सिंह बैस पृथ्वीराज धवलकर उमाशंकर राणा मिथिलेश दमाहे झाम सिंह बिसेन अनिल गौतम कुंजीलाल कोहरे रूपचंद राहंग डाले मानिक राम भगत गोपाल राहंग डाले सूरज लाल पटले हेमंन मेश्राम चंदूलाल पटले चित्रसेन बोपचे आदि अनेक लोग मौजूद रहे जिन्होंने डीजे साउंड में श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले की जय जय कार करते हुए जुलूस रामपायली के प्रमुख मार्गो से गुजरा जहां स्थानीय निवासियों ने भी श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी। जनपद पंचायत वारासिवनी के कृषि सभापति श्री किशोर अमुले ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक 11 से उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पा अमूले को आम मतदाताओं ने विजयी बनाकर जनपद पंचायत वारासिवनी भेजा जहां वे सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे श्रीमती पुष्पा अमूले से भी अपेक्षा व्यक्त की है कि वह जनता के आशीर्वाद से विजयश्री का ताज पहनी है तो वह समस्त क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं को क्षेत्र की पंचायतों के सर्वांगीण विकास में सतत रूप से सार्थक प्रयासों में अहम भूमिका का निर्वहन भाजपा वरिष्ठ जनों के कुशल मार्गदर्शन पर करेंगी ऐसा उनका विश्वास है।