*रामपायली में रैली निकाल कर घूम धाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव*
आज बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील अंतर्गत ग्राम रामपायली में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के मौके
रामपायली में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भारतीय इंग्लिश स्कूल रामपायली,
के छात्र छात्राओं के द्वारा नगर में भारत माता के जयकारों के साथ रैली निकाली गई रैली में विशेष रूप से भारतीय इंग्लिश स्कूल की रेडक्रास, एवं स्काउट गाइड के छात्रों ने बैंड बाजा के साथ
अगवानी की इस मौके पर माननीय सरपंच महोदय संदीप बाघमारे जी उपसरपंच बालाराम साहारे जी बी डी सी जगदीश बंसोड़ जी सभी नवनिर्वाचित पंच पूर्व पंच सचिव बोपचे जी और अन्य ग्रामीण लोगो के साथ गाँधी चौक में ध्वजारोहण किया गया फिर तिरंगा रैली निकाली गई शहीद भगत सिंह जी को नमन किया गया एवं माल्यार्पण किया गया उसके बाद ग्राम पंचायत रामपायली में सभी लोगो प्रबुद्ध नागरिक एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद ग्राम पंचायत भवन में मुख्य अतिथि डॉ बी एल बिसेन जी अतिथि बलिराम नेरकर जी अध्यक्ष संदीप बाघमारे जी उपसरपंच, बी डी सी ,सभी पंच और सभी लोगो ने शहीदो की छायाचित्र पर माल्य अर्पण किया और स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर ख़ुशी जाहिर की एवं ग्राम विकास में किसी भी प्रकार कि कमी नहीं होने दिया जाएगा ।